Jul 11, 2024, 09:44 PM IST

हल्दी, कुमकुम समेत इन चीजों से दूर भागती थीं तवायफें

Rahish Khan

तवायफों की जिंदगी बहुत संघर्ष भरी होती थी. हर काम के लिए उन्हें सोच समझकर कदम उठाना होता था.

फिर चाहे उनका रहन-सहन हो या फिर सजना-संवरना. तवायफों को क्या करना है और क्या नहीं, यह उनकी जिंदगी का हिस्सा होता था.

महिलाओं के लिए में साज-श्रंगार अहम होता है, लेकिन तवायफों के लिए इसमें भी कुछ पाबंदियां होती थीं.

कहा जाता है कि तवायफ अपने श्रंगार में तीन चीजों को इस्तेमाल नहीं कर सकती थीं.

इनमें हल्दी, कुमकुम और मंगलसूत्र होता था. तवायफ इन चीजों को अपने श्रंगार में शामिल नहीं कर सकती थीं.

दरअसल, तवायफें अपने खास नवाब, जमींदार या धनी लोगों के नाम से जानी जाती थीं. जो उनके साहिब होते थे.

हालांकि यह रिश्ता पारंपरिक पति-पत्नी का जैसा नहीं बल्कि सामाजिक रूप से अवैध माना जाता था.

यही वजह है कि इन्हें सुहाग से जुड़ी श्रंगार की चीजों के इस्तेमाल पर मनाही होती थी.