Apr 10, 2024, 12:12 AM IST

वह सांप जो काटता कम दौड़ाता ज्यादा है

Rahish Khan

सांप (Snake) का नाम आते ही लोग सहम उठते हैं. फिर चाहे वह किसी भी नस्ल का हो.

जरूरी नहीं की सभी सांप जहरीले व खतरनाक होते हैं. कुछ सांप शांत स्वभाव और बगैर जहरीले भी होते हैं. 

आज हम आपको एक ऐसे सांप के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दिखने में बहुत खतरनाक लगता है लेकिन असल में है नहीं.

इस सांप की खासियत ये है कि अपने शिकार को काटता कम दौड़ाता ज्यादा है.

ये है धामिन या धामन सांप. यह सांप नाग-नागिन का आहार होता है. इसमें विष ग्रंथि नहीं होती है.

इस कारण धामिन सांप के काटने से किसी की मौत नहीं होती है. हालांकि, इसका डंक जहरीला होता है. 

Snake सेवरों के मुताबिक, इस सांप को इंसानों से डर लगता है, लेकिन जानवरों को यह बहुत परेशान करता है.

उनकी मानें तो धामिन सांप मवेशी जानवरों का दूध पी जाता है. 

यह इतना शक्तिशाली होता है कि गाय, भैंस, बकरी के पीछे के पैरों में लपट कर उनके दूध पी जाता है.

यह सांप बाग-बगीचे, खेत-खलिहान और परती जमीन में छुपा रहता है और मौका देखकर हमला करता है.