Jul 18, 2024, 10:00 PM IST

काले जादू का बादशाह था ये मुगल 

Sumit Tiwari

औरंगजेब ने कंधार के किले पर कब्जा करने के लिए अपने सैनिकों के साथ चढ़ाई कर दी. 

लेकिन औरंगजेब इस जंग में नाकाम रहा तब उसने अपने बड़े भाई दारा शिकोह का सहारा लिया. 

कई इतिहासकर लिखते हैं कि दारा शिकोह के पास लाखों की सेना थी, लेकिन वह तांत्रिकों के साथ मिलकर युद्ध लड़ता था.

दारा शिकोह की फौज में एक ऐसा जादूगर भी था जो खुद को 40 आत्माओं का स्वामी बताता था.

दारा शिकोह मुमताज महल और सम्राट शाहजहां का सबसे बड़ा बेटा और औरंगजेब का बड़ा भाई था.

कंधार के लड़ाई के पहले वह लहौर के दौरे पर गया था. जहां पर उसने अपनी सेना में काला जादू करने वाले तात्रिंको को भर्ती किया था.

तभी से वह काला जादू करने वाले तांत्रिकों का बादशाह बन गया, उसके हर युद्ध में कई तांत्रिक उसका साथ देते थे. 

कालिका रंजन कानूनगो की ‘दारा शिकोह’ किताब के मुताबिक, इंद्रगिरि एक तांत्रिक संन्यासी था.

उसने भरोसा दिलाया कि कंधार के युद्ध में वो अपने चमत्कार से दारा को जीत दिला देगा.

‘दारा शिकोह’ किताब के मुताबिक, इंद्रगिरि के पास 40 भूतों के सेना थी जो कि उसके इशारे पर चलते थे.