Apr 7, 2024, 08:39 PM IST

वो एक फल जो कई प्रमुख धर्मों में माना जाता है पवित्र

Rahish Khan

दुनिया में खजूर एक ऐसा फल है जो दुनिया के कई प्रमुख धर्मों में पवित्र माना जाता है.

विशेष कर इस्लाम में इसका महत्व जाता दिया गया है. रमजान के महीने में मुस्लिम खजूर खाकर रोजा खोलते हैं.

अजवा खजूर ऐसे है जो सबसे पवित्र माना जाता है. यह विशेष रूप से सऊदी के मदीना शहर में उगाया जाता है.

इस्लाम के अलावा अन्य धर्मों की बात करें तो ईसाई और यहूदियों में भी इसका खास महत्व है.

ईसाइयों के लिए पाम संडे (How Palm Sunday is celebrated) लिए बहुत खुशी का मौका माना जाता है.

मान्यता है कि प्रभु यीशू के यरुशलम पहुंचने पर लोगों ने खजूर के पत्तों और डालियों से स्वागत किया था.

उस दौरान उनके पास साज-सजावट के लिए कुछ खास चीजें नहीं थी. इसलिए इस दिन को खजूर रविवार भी कहा जाता है.

रिपोर्ट के अनुसार, ईसाई धर्म की पवित्र ग्रंथ बाइबल में खजूर के पेड़ों के समृद्धि और विजय के रूप में रेखांकित किया गया है.

यहूदी धर्म में भी खजूर यानी Dates को पवित्र मानते हैं. यह उनके सात पवित्र फलों में से एक है.

यहूदी लोग अपने हर शुभ अवसर और त्योहारों पर खजूर का इस्तेमाल करते हैं.

प्राचीन रोम में जब कोई योद्धा जीतकर आता था तो उसके जुलूस में खजूर के पत्तों का इस्तेमाल होता था.