May 31, 2023, 09:10 PM IST

Delhi Airport जाने से पहले पढ़ लें ये जरूरी बात, गाड़ी से गए तो छूट सकती है फ्लाइट

DNA WEB DESK

यदि आप अगले कुछ दिन में दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है.

आप कार या ऑटो-टैक्सी के जरिये दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने की कोशिश में अपनी फ्लाइट मिस कर सकते हैं.

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) एयरोसिटी के करीब दो जगह ट्रैफिक डायवर्जन लगा रहा है.

एक जून से लागू होने वाला यह डायवर्जन एयरोसिटी में नया फ्लाईओवर बनाने के लिए लगाया जा रहा है.

Aerocity Flyover निर्माण के अलावा वहीं पर बरसाती पानी की निकासी वाले नाले को भी चौड़ा किया जाएगा.

पहला डायवर्जन नार्दर्न एक्सेस रोड पर पुलमन होटल/अंदाज होटल वाले टर्न के करीब पहले से ही लागू है.

दूसरा डायवर्जन एयरोसिटी मेट्रो ट्रैफिक सिग्नल के ठीक बाद सेंट्रल स्पाइन रोड की तरफ 1 जून से लागू होगा.

DIAL ने खुद ही एयरपोर्ट आने वालों को समय व दिक्कत से बचने के लिए मेट्रो ट्रेन यूज करने की सलाह दी है.

एयरपोर्ट टर्मिनल-1 दिल्ली मेट्रो की Magenta Line से, जबकि टर्मिनल-2 व 3 Airport Metro Line से जुड़े हुए हैं.