Jan 15, 2024, 03:02 PM IST
दिल्ली में 3.1 डिग्री के साथ ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, तस्वीरों में देखें गलाने वाली सर्दी का सितम
Smita Mugdha
दिल्ली के साथ ही उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है और देश के कई इलाकों में शीतलहर चल रही है.
दिल्ली में ठंड के साथ कोहरे की भी मार है जिसकी वजह से सड़क, रेल और उड़ानें बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं.
दिल्ली में सोमवार को टेंपरेचर 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह इस मौसम का सबसे कम तापमान है.
घने कोहरे के कारण ट्रेन से लेकर विमान सेवाएं प्रभावित हो रही हैं और सोमवार को 25 से ज्यादा विमानों ने देरी से उड़ान भरी.
इस वक्त दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के भी एक बड़े हिस्से में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
ठंड और कोहरे की वजह से कई राज्यों में स्कूलों का समय बदल दिया गया है जबकि दिल्ली एनसीआर में दो दिनों की छुट्टी बढ़ा दी गई.
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर शीतलहर और कड़ाके की ठंड के तौर पर पड़ रहा है.
Next:
सुबह किशमिश का पानी पीने के हैं ये 10 फायदे
Click To More..