Jun 27, 2024, 11:42 AM IST
क्या है दिल्ली के चोर मीनार का डरा देने वाला इतिहास
Anamika Mishra
दिल्ली में जब भी ऐतिहासिक धरोहरों का जिक्र होता है, तो सबसे पहले कुतुब मीनार का नाम आता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली में एक और प्रसिद्ध मीनार है, जिसे 'चोर मीनार' के नाम से जाना जाता है.
इस मीनार का इतिहास बहुत रहस्यमयी और डरा देने वाला है.
चोर मीनार को 13वीं शताब्दी में दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी ने बनवाया था.
ये मीनार लाल मिट्टी से बनी हुई है और इसकी ऊंचाई लगभग 40 मीटर है.
इस मीनार में चोरों को सजा दी जाती थी, इस वजह से इसका मान चोर मीनार पड़ा.
मीनार में कुल 225 सुराख हैं, जिनमें चोरी के दोषियों के सिर काटकर लटकाए जाते थे.
इस वजह से चोर मीनार को अंग्रेजी में द टावर ऑफ बीहेडिंग यानी सिर कलम करने की मीनार भी कहा जाता है.
यह मीनार उस समय चोरों और अपराधियों के लिए एक खौफनाक चेतावनी के रूप में खड़ी होती थी.
Next:
टी20 में इंग्लैंड को खूब कूटते हैं ये 4 भारतीय बल्लेबाज
Click To More..