May 20, 2024, 09:03 PM IST

दिल्ली की वो मस्जिद जिसे वापस लेने के लिए अंग्रेजों को देने पड़े थे 4 गांव

Rahish Khan

देश की राजधानी दिल्ली अपने आप में एक बड़ा इतिहास समेटे हुए है. यहां मुगलों और अंग्रेजों ने लंबे समय तक राज किया.

दिल्ली में आज भी मुगलों और अंग्रेजों द्वारा बनाई गईं कई इमारतें मौजूद हैं. जिनका इतिहास बड़ा दिलचस्प रहा है.

ऐसा ही एक इतिहास चांदनी चौक स्थित फतेहपुरी मस्जिद का है, जो पुरानी दिल्ली में स्थित है. 

1857 के विद्रोह के बाद अंग्रेज इस मस्जिद को तोड़ना चाहते थे. लेकिन लाला चुन्नामल ने इसे बचा लिया था.

लाला चुन्नामल उस दौरान दिल्ली के पहले अमीर व्यक्ति थे. अंग्रेजों के बाद उनके पास ही दिल्ली में टेलीफोन और गाड़ी हुआ करती थी.

चुन्नामल की चांदनी चौक में बड़ी हवेली थी, जिसे उसने साल 1848 में बनवाया था.

चुन्नामल ने अंग्रेजों से फतेहपुरी मस्जिद को नीलामी में 19,000 रुपये में खरीद लिया था. उन्होंने 20 साल तक इसका रखरखाव किया.

इसके बाद 1877 में जब विक्टोरिया इंग्लैंड की महारानी बनीं तो दिल्ली दरबार का आयोजन हुआ.

अंग्रेज प्रशासन ने चुन्नामल से इस मस्जिद को वापस खरीद लिया. जिसके बदले उन्हें 4 गांव देने पड़े.