Oct 6, 2024, 02:38 PM IST

दिल्ली में एक नहीं 2 हैं कुतुब मीनार, जानिए दूसरा कहां है?

Sumit Tiwari

सही पढ़ रहे हैं आप दिल्ली में एक नहीं दो कुतुब मीनार हैं.

बस दोनों ने केवल इतना फर्क है कि दूसरे वाले की हाइट कम हैं. 

73 मीटर ऊंचा कुतुब मीनार दिल्ली के महरौली इलाके में बना हुआ है.

वहीं दूसरा छोटा वाला कुतुब मीनार उत्तम नगर के हस्तसाल गांव में बना हुआ है. 

उत्तम नगर वाले कुतुब मीनार की ऊंचाई बस 17 मीटर है. 

इसका निर्माण मुगल बादशाहां ने 1650 में शिकारगाह के तौर पर करवाया था. 

शिकार गाह यानी ऐसा स्थान जहां से शिकार किया जा सकता है. 

अगर आपको यहां जाना है तो सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन उत्तम नगर हैं.