Apr 7, 2024, 02:05 PM IST

 दिल्ली वालों को अप्रैल में इन तारीखों पर नहीं मिलेगी शराब

Kavita Mishra

लोकसभा चुनाव और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने अप्रैल से लेकर जून तक के लिए ड्राई डे की सूची जारी कर दी है.

आदेश के अनुसार, सरकार द्वारा निर्धारित तिथियों पर शराब के ठेके पूरी तरह से बंद रहेंगे.

आदेश का उल्‍लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

शराब पीने वाले  कुल पांच दिन दुकान से शराब नहीं खरीद पाएंगे.

इन पांच दिनों में से तीन दिन ड्राई डे अप्रैल महीने में है और मई, जून में एक-एक दिन ड्राई डे है. 

आबकारी विभाग के अनुसार, 11 अप्रैल को ईद, 17 अप्रैल को रामनवमी, 21 अप्रैल को महावीर जयंती के दिन शराब की दुकानें या ठेके नहीं खुलेंगे. 

23 मई को बुद्ध पूर्णिमा और 17 जून को बकरीद के अवसर पर दिल्ली में ड्राई डे रहेगा.

दिल्ली सरकार हर तीन महीने में ड्राई डे की सूची जारी करती है.

पर्व-त्‍योहारों और चुनाव के दौरान ड्राई डे की घोषणा की जाती है.