Feb 29, 2024, 10:15 AM IST

कितनी है दिल्ली मेट्रो की कमाई, कहां से आते हैं पैसे

Nilesh

दिल्लीवासियों की लाइफ लाइन की तरह काम कर ही है दिल्ली मेट्रो

हर दिन कई लाख लोग परिवहन के लिए करते हैं मेट्रो का इस्तेमाल 

बीते दो दशकों में मेट्रो की सेवाएं दिल्ली के कोने-कोने तक फैल गई हैं

क्या आप जानते हैं कि दिल्ली मेट्रो एक दिन में कितने रुपये की कमाई करती है?

साल 2022-23 में दिल्ली मेट्रो की कुल कमाई 6645 करोड़ रुपये थी

इस तरह एक दिन की औसत कमाई लगभग 184 करोड़ रुपये बनती है

हालांकि, इसी साल दिल्ली मेट्रो ने कुल 5833.81 करोड़ रुपये खर्च भी कर दिए

मेट्रो ट्रेन के टिकट के अलावा, रियल एस्टेट, कंसल्टेंसी और अन्य प्रोजेक्ट से होती है कमाई

दिल्ली मेट्रो में एक दिन में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या अधिकतम 71 लाख तक जा चुकी है