Nov 21, 2023, 08:46 PM IST

ठंड के महीने में भी क्यों नहीं आ रही दिल्ली की सर्दी

Kuldeep Panwar

दिल्ली की सर्दी आम लोगों से लेकर कवियों-शायरों तक को पसंद रही है, लेकिन इस बार यहां की 'गुलाबी ठंड' नवंबर के आखिरी दिनों में भी गायब दिख रही है. (Representational Photo)

दिल्ली और आसपास के इलाकों में रात के समय तो हल्की ठंड महसूस होने लगी है, लेकिन दिन में अब तक लोग पतली कमीज या टीशर्ट डालकर ही घूमते दिख रहे हैं. (Representational Photo)

दिल्ली में ठंड के गायब दिखने के लिए दरअसल लोकल और ग्लोबल, दोनों तरह के कारण जिम्मेदार हैं. इनमें दिल्ली का Air Pollution भी बड़ा फैक्टर है. (Representational Photo)

दरअसल वायु प्रदूषण के कारण हवा में बड़े पैमाने पर मौजूद PM पार्टिकल्स यानी धूल के कणों ने नमी के साथ मिलकर ब्लैंकेट इफेक्ट बना लिया है, जिससे नीचे की गर्मी वायुमंडल से बाहर नहीं निकल रही है. (Representational Photo)

वायुमंडल में गर्म गैसों की मात्रा रोजाना बढ़ती जा रही है. इससे मौसम में गर्मी बनी हुई है. रात में ओस पड़ने से हल्की ठंडक हो जाती है, लेकिन दिन में सूरज की गर्मी तापमान का मिजाज बढ़ा देती है. (Representational Photo)

ग्लोबल इफेक्ट भी इस बार सर्दी में देरी के लिए जिम्मेदार है. दरअसल प्रशांत महासागर में अल-नीनो इफेक्ट बन रहा है. इसके चलते समुद्र का पानी गर्म हो रहा है. इसका ज्यादा इफेक्ट मार्च-अप्रैल तक दिखेगा. (Representational Photo)

अल-नीनो के चलते हो सकता है इस बार हर साल जैसी सर्दी आपको दिसंबर-जनवरी जैसे कड़ाके की ठंड वाले महीनों में भी देखने को ना मिले और गर्मी समय से पहले आ जाए. (Representational Photo)

अल-नीनो इफेक्ट का असर केवल भारत पर ही नहीं पूरी दुनिया के मौसम पर है. ब्राजील में इस समय आज तक की सबसे तगड़ी हॉटवेव चल रही है. अन्य देशों में भी गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है. (Representational Photo)

ग्लोबल वार्मिंग भी सर्द मौसम का समय घटने का कारण है. UNEP की रिपोर्ट के मुताबिक, पर्यावरण में मीथेन और नाइट्रस ऑक्साइड जैसी ग्रीन हाउस गैसें बढ़ रही हैं, जो धरती का तापमान बढ़ा रही हैं. (Representational Photo)

इन ग्रीनहाउस गैसों के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार अमेरिका और चीन हैं. भारत का योगदान इसमें महज 5 फीसदी है, लेकिन ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभाव पूरी दुनिया को झेलने पड़ रहे हैं. (Representational Photo)