Jan 29, 2024, 06:30 PM IST

जब नितिन गडकरी से नाराज हो गए थे धीरूभाई अंबानी

Kavita Mishra

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रिलायंस के फाउंडर धीरूभाई अंबानी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया. 

गडकरी 1995 और 1999 के बीच महाराष्ट्र में PWD (लोक निर्माण विभाग) मंत्री थे. इस दौरान का ही उन्होंने एक किस्सा बताया. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नितिन गडकरी ने बताया कि मैंने मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए रिलायंस की बोली को रद्द कर दिया था. मैंने रिलायंस का 3,600 करोड़ रुपये का टेंडर खारिज कर दिया था. 

नितिन गडकरी के इस फैसले से काफी हंगामा हुआ था. उन्होंने बताया कि इस फैसले ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के फाउंडर और मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी को नाराज कर दिया था. 

धीरूभाई अंबानी की नाराजगी के बीच नितिन गडकरी ने इस प्रोजेक्ट को पूरा किया. गडकरी ने आगे बताया कि जब मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे बनने लगा और धीरूभाई ने देखा कि यह निर्माण तेजी से हो रहा था. तब वे बहुत खुश हुए.

जिसके बाद धीरूभाई अंबानी ने नितिन गडकरी को फोनकर कहा था कि तुम मेरे बेटे जैसे हो, अगर देश को तुम्हारे जैसे 5-7 लोग मिल जाएं, तो बारत का भविष्य बदल जाएगा.

नितिन गडकरी ने बताया कि जब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन (Bill Clinton) भारत दौरे पर थे तो धीरूभाई अंबानी ने उनसे मिलवाया था. 

उस समय धीरूभाई अंबानी ने बिल क्लिंटन से नितिन गडकरी की जमकर तारीफ भी की थी.

धीरूभाई अंबानी ने बिल क्लिंटन से कहा था कि यह हमारा बेटा है. आपने एयरपोर्ट से आते हुए रास्ते में जितने भी फ्लाईओवर देखे, सभी इसने बनाए हैं.