Apr 28, 2024, 03:24 PM IST

ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर क्यों बना रहता है 'X' निशान

Aditya Prakash

आप जब भी ट्रेन को पास से गुजरते हैं तो ट्रेन के पीछे ये बड़ा-सा 'X' जरूर लिखा हुआ दिखता है.

क्या आपको मालूम है कि ट्रेन के पीछे ये  'X' क्यों लिखा जाता है और इसका क्या महत्व है?

रेल मंत्रालय के मुताबिक इस 'X' का मतलब होता है कि ट्रेन बिना किसी कोच को पीछे छोड़े सही से चल रही है.

ये  'X' आम लोगों के लिए नहीं बल्कि रेलवे के कर्मचारियों के लिए बनाया जाता है. 

इस निशान से पता चलता है कि ये ट्रेन का आखिरी डिब्बा है. यही वजह से कि इसे सबसे पीछे वाले डब्बे में लिखा जाता है.

रेल कर्मचारियों को ट्रेन के पीछे 'X' का निशान नहीं दिखता है, तो वे तुरंत कंट्रोल रूम को इस बारे में सूचित करते हैं.

यानी इस 'X' निशान का इस्तेमाल ट्रेन की सुरक्षा के लिए किया जाता है.