Mar 13, 2024, 09:50 AM IST

ट्रेन यात्रा के दौरान न करें ये गलतियां वरना भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना

Anamika Mishra

ट्रेन का सफर अक्सर लोगों को रोमांचक लगता है, लेकिन कई बार सफर के दौरान कुछ गलतियां आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकती हैं.

आइए जानते हैं ट्रेन के सफर के दौरान आपको किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए और कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए.

अगर आपके साथ यात्रा कर रहे किसी भी व्यक्ति की उम्र 5 साल से ज्यादा है तो उसका टिकट जरूर खरीदें. टिकट न खरीदने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है.

5 से 12 साल के बच्चों का ट्रेन में सफर करने का हाफ टिकट लगता है.

12 साल से ऊपर के लोग हाफ टिकट पर यात्रा करते हैं तो जुर्माना भरना पड़ेगा.

अगर आप स्मोकिंग करते वक्त ट्रेन में पकड़े गए तब भी आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है.

अगर आप किसी के लिए ट्रेन रोकने के लिए चेन खींचते हैं तो ऐसे में आपको जुर्माना देना पड़ सकता है. 

इसके साथ ही नियम तोड़ने पर आपको जेल भी हो सकती है.

ट्रेन में यात्रा के दौरान भरा सिलेंडर ले जाना गैरकानूनी है अगर जरूरी है तो रेलवे विभाग से अनुमति लेकर ही ऐसा करें.

ट्रेन में पटाखे ले जाना बैन है, इससे कोई अनहोनी हो सकती है. अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसे पर सक्त कार्रवाई हो सकती है.

यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.