May 27, 2024, 11:44 PM IST

गर्मी से बचने के लिए क्या करते हैं सांप? 

Rahish Khan

दिल्ली-NCR समेत देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. इस गर्मी से इंसान ही नहीं जानवर भी परेशान हैं.

जानवरों में खासकर सांपों की मुश्किलें बढ़ रही हैं. इस मौसम में सांप का शरीर गर्म होने लगता है, जिससे उसकी मौत का खतरा बढ़ जाता है.

गर्मी में सांप ठंडी जगह की तलाश में अपने बिल से बाहर आ जाते हैं और पानी वाली जगहों के आसपास दिखाई देते हैं.

लेकिन सवाल ये है कि क्या गर्मीं सांप नहाते (Snake take Bath) हैं? ये जानना किसी दिलचस्पी से कम नहीं है.

अधिकांश सांप गर्म पानी में नहाने का आनंद लेते हैं. वह ठंडे पानी से दूर भागते हैं.

सांपों की ज्यादातर प्रजातियां पानी में भीगना पसंद करती हैं. इसी को सांप के स्नान के तौर पर देखा जा सकता है.

अगर किसी बर्तन में पानी रखा है तो सांप उसमें बैठकर स्नान करना पंसद करते हैं.

सांपों की कुछ प्रजातियां पानी में ही रहती हैं. इनमें जहर नहीं होता. इनके काटने से किसी की मौत नहीं हो सकती.