Sep 11, 2024, 11:40 PM IST

गधे और खच्चर नहीं होते एक जैसे, ये होता है अंतर 

Sumit Tiwari

आपने गधे और खच्चर को जरूर देखा होगा, लेकिन क्या आप इन दोनों में अंतर जानते हैं.  

आज हम आपको गधे और खच्चर के बीच अंतर के बारे में बताने जा रहे हैं. 

दरअसल गधा एक स्तनधारी और पालतू जानवर होता है.  

वहीं खच्चर गधे और घोड़ी के क्रास ब्रीड से निर्मित होते हैं. 

गधे को बोझा ढोने वाले जानवर के रूप में जाना जाता है. 

गधे में 62 गुणसूत्र होते हैं. वहीं खच्चर में 63 गुणसूत्र पाए जाते हैं. 

खच्चर उपजाऊ युग्मक पैदा नहीं कर सकता इसलिए ये संकर जानवरों की श्रेणी में आता है. 

खच्चर फिटनेस में गधों से बेहतर होते हैं. इनमें घोड़ों के लक्क्षण भी पाए जाते हैं.