Oct 9, 2023, 08:58 PM IST
आदमखोर कुत्तों के हमले से दिल्ली-एनसीआर में दहशत, सिहर जाएंगे मौत के आंकड़े देखकर
DNA WEB DESK
दिल्ली-एनसीआर में आदमखोर कुत्तों के काटने की घटनाएं बड़ी संख्या में सामने आ रही है. कई घटनाओं में बच्चों की मौत तक हो चुकी है.
दिल्ली-एनसीआर की महंगी सोसाइटी में कुत्तों के हमले की घटनाएं हो चुकी हैं और इसके खिलाफ कई बार आम लोगों ने प्रदर्शन भी किया है.
गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र की चरण सिंह कॉलोनी में रहने वाले एक बच्चे को किसी आवारा कुत्ते ने काट लिया था जिसमें उसकी मौत हो गई.
भारत में हर साल कुत्तों के काटने से 20 हजार लोगों की मौत हो जाती है. इसमें सबसे मौत की वजह रैबीज बनता है जो कि कुत्ते के काटने की वजह से होता है.
भारत में आतंकी वारदात में अपनी जान गंवाने वाले लोगों से ज्यादा लोगों की मौत कुत्ते के काटने की वजह से हुई है.
मुंबई में साल 1994 से लेकर साल 2016 तक 13.12 लाख लोगों को कुत्तों ने काटा था, जिसमें से 429 लोगों की रैबिज से मौत हो गई.
मुंबई के दो बड़े आतंकी हमलों की बात करें तो 1993 सीरियल ब्लॉस्ट में 257 लोग मारे गए थे, जबकि 26/11 के आतंकी हमले में 164 लोगों की मौत हुई थी.
ये आंकड़े बताते हैं कि आदमखोर कुत्ते भारत के लिए आने वाले दिनों में और बड़ी समस्या बन सकते हैं और इससे निपटने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है.
दिल्ली-एनसीआर से लेकर मुंबई और पूरे देश में कुत्तों के काटने से होने वाली मौतों के आंकड़े डराने वाले हैं.
Next:
शादी की सस्ती शॉपिंग के लिए बेस्ट है दिल्ली के ये 5 मार्केट्स
Click To More..