Jun 28, 2024, 10:09 PM IST

India में सबसे पहले इसे बनवाकर मुगलों ने चमकाया अपना सिक्का

Puneet Jain

भारत पर मुगलों ने करीब 200 साल तक राज किया. इस दौरान उन्होंने भारत में कई स्मारक बनवाए और तुड़वाए थे. 

पर क्या आपको पता है कि मुगलों द्वारा बनवाया गया  भारत का सबसे पहला स्मारक कौन सा है?

जानकारी के मुताबिक साल 1526 में इब्राहिम लोधी से पानीपत का युद्ध जीतने के बाद, बाबर ने भारत में अपना पहला स्मारक बनवाया था.

जानकारी के मुताबिक, बाबर ने जीत की खुशी में काबुली बाग मस्जिद बनवाई थी. 

इस समय ये मस्जिद हरियाणा के पानीपत में स्थित है, जिसका नाम बाबर ने उसकी बेगम मुसम्मत काबुली के नाम पर रखा था.

मस्जिद की चारों ओर कोठियां, फारसी शिलालेख और हरे भरे बाग मौजूद हैं, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं.

इतना ही नहीं जीत की खुशी में उसने मस्जिद में जश्न मनाने के लिए एक चबूतरा भी बनवाया था, जिसका नाम चबूतरा ए फतेह रखा गया था.

फिलहाल मस्जिद के रखरखाव का जिम्मा भारत सरकार के पास है.