May 11, 2024, 10:02 PM IST

ITR भरने के लिए मिनटों में ऐसे डाउनलोड करें Form 16

Anamika Mishra

इनकम टैक्‍स रिटर्न भरने का सिलसिला शुरू हो चुका है. 

लेकिन फॉर्म 16 न मिल पाने की वजह से कई सैलरीड टैक्‍सपेयर्स ये फॉर्म फाइल नहीं कर पा रहे हैं. 

फॉर्म 16 यह बताता है कि आपको कितनी सैलरी मिली है और आपका कितना टैक्‍स कटा है.

फॉर्म 16 की तरह 16A और 27D फॉर्म भी आईटीआर के लिए जरूरी है.

ऐसे में अगर आप ITR भरने जा रहे हैं और आपके पास फॉर्म 16 नहीं है, आप एस आसान तरीके से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.

फॉर्म 16 को TRACES वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.

सबसे पहले ट्रेसेज वेबसाइट www.tdscpc.gov.in/en/home.html पर जाएं. 

अब लॉगिन वाले सेक्‍शन पर जाएं और ड्रॉपडाउन मेनू से टैक्सपेयर को चुनें 

इसके बाद यूजर्स आईडी, पासवर्ड और पैन से लॉग इन करके टैक्स क्रेडिट देखें या वेरिफाई करें वाले सेक्शन पर जाएं. 

इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमें आपने किसके लिए अनुरोध किया है वो भरना पड़ेगा. इसके बाद आपके पास फॉर्म डाउनलोड करने का विकल्प आ जाएगा.