Sep 8, 2023, 06:56 PM IST

G-20 का वेन्यू भारत मंडपम, अंदर की खूबसूरती देख आंखें फटी रह जाएंगी

DNA WEB DESK

भारत मंडपम में ही जी-20 समिट से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसे रोशनी और लाइटिंग से शानदार ढंग से सजाया गया है.

भारत मंडपम के प्रवेश द्वार पर नटराज की 28 फीट ऊंची, 18 टन वजनी प्रतिमा है और इसे अष्‍टधातु से तैयार किया गया है. 

जी-20 के आयोजन के लिए कन्वेंशन सेंटर को शानदार ढंग से सजाया गया है और प्रवेश द्वार पर ही सभी 20 देशों के झंडे लगाए गए हैं.

आईटीपीओ में बना ये नया कॉम्प्लेक्स दुनिया के शीर्ष 10 कन्वेंशन सेंटर्स में है. इसे जर्मनी के हनोवर और चीन के शंघाई कन्वेंशन सेंटर के टक्कर का माना जाता है.

देश के सबसे बड़े कन्‍वेंशन सेंटर में 10,000 लोगों के एक साथ बैठने की क्षमता है. यह तीन फ्लोर में बना हुआ है जिसमें मीटिंग हॉल समेत कई सुविधाएं हैं.

भारत मंडपम 123 एकड़ में बना और इसे बनाने में करीब 2700 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. पीएम मोदी ने इस कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया था.

भारत मंडपम के अंदर आधुनिकता के साथ समृद्ध ऐतिहासिक विरासत की झलक मिलेगी. इसमें अलग-अलग तरह के आर्ट और मूर्तियां रखी गई हैं. 

भारत मंडपम का तीसरा फ्लोर सात हजार लोगों को एक साथ बैठने की क्षमता वाला है और थिएटर में 3 हजार लोग एक साथ बैठ सकते हैं.

टेक्नोलॉजी के साथ ही इसमें वीआईपी की सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए हैं. दरवाजों से लेकर दीवारों तक को कलात्मक अंदाज में सजाया गया है.