May 20, 2023, 05:29 PM IST

पीएम मोदी के विदेश दौरे की दुनियाभर में क्यों हो रही है चर्चा?

DNA WEB DESK

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे की हर तरफ चर्चा हो रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 मीट में हिस्सा लेने जापान के हिरोशिमा पहुंचे हैं.

भारत जी-7 का सदस्य नहीं है लेकिन हर बार भारत को बुलाया जाता है.

जी-7 के सदस्य देश हैं- जापान, इटली, कनाडा, फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी.

विदेश मंत्रालय के मुताबिक जी-7 की बैठक में पीएम मोदी वैश्विक नेताओं से अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

पीएम मोदी अन्य देशों के साथ शांति, स्थिरता, खाद्यान्न, ऊर्जा और उर्वरक जैसे मुद्दों पर बात करेंगे.

पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी जाएंगे जहां वे इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स को-ऑपरेशन' सम्मेलन में भाग लेंगे.

भारत गुटनिरपेक्ष देश है लेकिन देश की बढ़ती ताकत पर दुनियाभर की नजर रहती है.

दुनिया के कई देश, भारत के साथ अच्छे संबंध रखना चाहते हैं.

भारत ऐसा देश है जिसकी आर्थिक वृद्धि दर चरम पर है, ऐसे में दुनिया के कई देश भारत को रिझाने में जुटे हैं.

पीएम मोदी कई देशों के साथ बातचीत करेंगे, जिसका वैश्विक असर पड़ेगा. यही वजह है कि उनका दौरा सुर्खियों में है.

पीएम मोदी, दुनियाभर के अलग-अलग नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.