Sep 15, 2024, 02:31 PM IST

भारत के इस राज्य में हर साल अपना पार्टनर बदलती हैं महिलाएं

Anamika Mishra

मेट्रो शहरों में कुछ समय पहले ही लिव-इन का कांसेप्ट आया है. 

लेकिन क्या आपको पता है राजस्थान में एक ऐसी जनजाति है, जहां सदियों से लोग बिना शादी के ही साथ रहते आए हैं.

हम बात कर रहे हैं राजस्थान में रहने वाली गरासिया जनजाति की.

गरासिया जनजाति के लोग कई सालों पहले से ही लिव इन में कल्चर को फॉलो करते हैं. 

ये लोग शादी सिर्फ एक ही कंडीशन में करते हैं. जब महिला का एक बच्चा हो जाता है. 

उससे पहले महिला जितनी बार चाहे अपना लिव-इन पार्टनर बदल सकती है. 

इस जनजाति में महिलाओं का ओहदा पुरुषों से काफी ऊपर होता है. महिला किसके साथ रहना चाहती है इसका फैसला वो खुद करती है.

गरासिया जनजाति के लोगों में एक वार्षिक गौर मेले का आयोजन होता है. इसमें जिसे जो साथी पसंद आता है, वो उसके साथ चला जाता है. 

हर साल लगने वाले इस मेले में लड़की अपना पार्टनर बदल सकती है.