Apr 4, 2024, 07:31 PM IST

संबित पात्रा को 000... की गिनती सिखाने वाले गौरव वल्लभ के पास कितनी है संपत्ति

Rahish Khan

कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ (Gourav Vallabh) बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

गौरव वल्लभ आर्थिक मामलों के जानकार और इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर रहे हैं. 

वह कांग्रेस प्रवक्ता के तौर पर TV डिबेट में हमेशा पार्टी का मजबूत पक्ष रखते थे.

देश की इकोनॉमी पर BJP नेता संबित पात्रा के साथ गौरव वल्लभ की डिबेट काभी वायरल हुई थी.

दरअसल, संबित पात्रा टीवी डिबेट के दौरान दावा कर रहे थे कि इस बार मोदी सरकार देश की इकोनॉमी 5 ट्रिलियन तक पहुंचा देगी.

इस पर गौरव वल्लभ ने संबित पात्रा से पूछ लिया कि 5 ट्रिलियन में कितनी जीरो होती हैं, ये बताइये. पात्रा इसका जवाब नहीं दे पाए.

गौरव वल्लभ ने पिछले साल राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान हलफनामे में बताया था कि उनके पास कुल 11,57,59,986 रुपये की संपत्ति है.

इनमें 1 करोड़ 58 लाख के करीब बैंकों में जमा है, जबकि करीब 1 करोड़ रुपये के Bonds, Debentures और कंपनियों के शेयर्स हैं.

गौरव वल्लभ के पास दो लग्जरी कारें हैं. 850 ग्राम सोना है. इसमें 450 ग्राम सोना उनकी पत्नी का शामिल है.

इसके अलावा जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और गुरुग्राम में कुल 8 रेसिडेंशियल बिल्डिंग (Residential Buildings) हैं.

कुल मिलाकर गौरव और उनकी पत्नी के पास आवसीय प्रापर्टी की कीमत पौने पांच करोड़ से ज्यादा है.