Aug 5, 2024, 11:31 AM IST

वो राजा जो अपनी मां के नाम से मशहूर हुआ 

Anamika Mishra

हिंदुस्तान से लेकर हर जगह पर एक बेटे का नाम उसके पिता के नाम से रखा जाता है.

कुछ लोगों को व्हीस्की या रम पीना पसंद होता है, तो वहीं कुछ लोगों को बियर या वाइन.

इस हिंदू राजा का नाम गौतमीपुत्र सातकर्णी था. ये राजा सातवाहन राजवंश के 23वें सम्राट थे.

गौतमीपुत्र सातकर्णी के पिता का नाम शिवस्वाती और माता का नाम गौतमी बलश्री था.

ये राजा अपने नाम के आगे अपनी माता का नाम लगाने वाले सातवाहन वंश के पहले राजा थे. 

मौर्य साम्राज्य के पतन के बाद सातवाहन राजवंश में दक्कन में एक साम्राज्य की स्थापना की. 

सातवाहन साम्राज्य में आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्से शामिल थे. सातवाहनों को आंध्र भी कहा जाता था.  

गौतमीपुत्र सातकर्णी ने अपने नाम के साथ अपनी मां का नाम लगाया था और इसके बाद उसके सभी उत्तराधिकारियों ने इस बात का अनुसरण किया.

 गौतमीपुत्र सातकर्णी सातवाहन साम्राज्य के सबसे महान शासक थे.