भारत में यहां मिलती है किराए पर बीवी, बहु-बेटियों की लगती है मंडी
Anamika Mishra
महिलाओं को घर की लक्ष्मी माना जाता है. महिला घर में सम्मान का प्रतीक होती है, लेकिन एक जगह ऐसी है जहां महिलाओं की मंडी लगाई जाती है.
ये प्रथा मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सदियों से चली आ रही है. ये सब एक प्रथा के नाम पर होता है जिसका नाम है धड़ीचा प्रथा.
इस प्रथा को पूरा करने के लिए लड़कियों की मंडी लगती है. इस मंडी में कुंआरी लड़कियों से लेकर शादीशुदा महिलाएं तक शामिल होती हैं.
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में चलने वाली इस प्रथा में दूसरो की बहू-बेटियां किराए पर ली जा सकती हैं. यहां किराए पर बीवी भी मिल जाती है.
इस मंडी के लिए हर साल एक तय समय होता है जब मंडी लगाई जाती है. इस मंडी में औरतों और लड़कियों को खरीदने के लिए दूर-दूर से पुरुष आते हैं.
इस मंडी में पुरुष महिला की खूबसूरती और चाल-चलन देखकर उसका दाम लगाते हैं.
जब किसी पुरुष को कोई लड़की या महिला पसंद आ जाती है तो वो 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट कर एक निश्चित समय के लिए महिला को ले जाते हैं.
इस मंडी में महिलाओं की कीमत 15 हजार रुपये से शुरू होती है जो 4 लाख तक भी हो सकती है.
अगर किसी पुरुष को कोई महिला पंसद आ जाती तो वो महिला को दोबारा मंडी लेजाकर एग्रीमेंट बनवा लेता है और फिर रकम अदा कर कुछ और समय के लिए उसके साथ रह सकता है.