Sep 22, 2023, 11:13 AM IST

भारत के 5 बच्चे जिनका दिमाग है कंप्यूटर से भी तेज

DNA WEB DESK

कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो दूसरे बच्चों की तुलना में काफी ज्यादा तेज दिमाग के और विलक्षण प्रतिभा संपन्न होते हैं. 

भारत में भी ऐसे कई बच्चे हैं जिनकी प्रतिभा की खबर अक्सर आती रहती है. जानें 5 ऐसे बच्चों के बारे में जिन्हें Google Boys के नाम से जाना जाता है.

झारखंड के गिरिडीह जिले के रहने वाले करीब डेढ़ साल के अंकुश राज को आसपास के जिलों में गूगल बॉय कहा जाता है. 

वह अपनी जनरल नॉलेज और अंग्रेजी के लिए प्रसिद्ध हैं और किसी भी सवाल का जवाब फटाफट देते हैं

हरियाणा के करनाल जिले के कोहंड़ गांव में जन्मे कौटिल्य पंडित ने मात्र 6 साल की उम्र में अपने ज्ञान से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था. 

फोटोग्राफिक याददाश्त रखने वाले कौटिल्य एक बार कुछ पढ़ लेते हैं, तो उसे भूलते नहीं. इनका आईक्यू 130 के करीब माना जाता है.

7 साल के अंकित बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले हैं. वह गणित, इतिहास, विज्ञान जैसे विषयों में पूछे हर सवाल का फटाफट जवाब देते हैं.

देवेश ने कोरोना में अपने पिता को खो दिया. आज वह राज्यों की राजधानी, नेताओं के नाम जैसे सवालों का चंद सेकंड में जवाब देते हैं. 

हिमाचल प्रदेश के रहने वाले दीपांशू के बारे में कहा जाता है कि इनका दिमाग इतना तेज है कि यह एक बार किसी चीज को देख या पढ़ लेने के बाद भूलते नहीं हैं.