Feb 5, 2024, 02:38 PM IST

'आदिवासी हूं इसलिए जुल्म कर रही सरकार,' झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन

Abhishek Shukla

झारखंड विधानसभा में चंपाई सोरेन के शक्ति परीक्षण में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए. 

उन्होंने कहा कि झारखंड के आदिवासी-दलित वर्गों से अनगिनत सिपाहियों ने अपनी कुर्बानी दी है. 

केंद्र पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा इनके पास औकात है तो देश के आदिवासी दलित-पिछड़ों और बेगुनाहों पर अत्याचार करना. 

अगर है हिम्मत तो सदन में कागज पटक कर दिखाए कि यह साढ़े 8 एकड़ की ज़मीन हेमंत सोरेन के नाम पर है

अगर हुआ तो मैं उस दिन राजनीति से अपना इस्तीफा दे दूंगा.

ED-CBI-IT जिन्हें देश के विशेष और काफी संवेदनशील व्यवस्थाएं कहीं जाती हैं. 

हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि उनकी गिरफ्तारी में राजभवन शामिल रहा है.

उन्होंने 31 जनवरी को लोकतंत्र के अध्याय का काली रात कहा है.

उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में 31 तारीख की रात को देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री की गिरफ़्तारी हुई है.