Jun 24, 2024, 02:50 PM IST

महाराणा प्रताप के पोते से बेपनाह मोहब्बत करती थी अकबर की ये शहजादी

Aditya Prakash

मुगल बादशाह अकबर की बेटी का नाम शहजादी खानम था.

वो अकबर की लाडली थी, उसका ओहदा मुगल हरम में काफी बड़ा था.

मुगल शहजादी होने का उसे बड़ा अभिमान था, उसकी खूबसूरती के चर्चे पूरे हरम में मशहूर थे. 

इतिहासकारों के अनुसार महाराणा अमर सिंह 1597 से 1620 तक मेवाड़ के शासक रहे. वह महाराणा प्रताप के पोते थे. 

वो उदयपुर मेवाड़ में गद्दी पर विराजमान थे, और मुगलों के साथ कई लड़ाइयां लड़ रहे थे.

अमर सिंह के हमलों से घबराकर मुगलों को मेवाड़ छोड़कर भागना पड़ा. 

अमर सिंह के हमलों से घबराकर मुगलों को मेवाड़ छोड़कर भागना पड़ा. 

शादी के दौरान अमर सिंह को देखते ही दिल हार बैठी थी शहजादी खानम. दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे. 

इन दोनों की प्रेम कहानी इतिहास के पन्नों पर दर्ज है. महाराणा प्रताप और अकबर के बीच हल्दीघाटी की लड़ाई भी हुई थी.