May 4, 2024, 09:09 PM IST

यहां लूटने आई मुगल सेना से मधुमक्खियों ने मंगवा दी थी माफी

Anamika Mishra

मुगलों ने सालों तक भारत पर शासन किया और कई मंदिरों को लूटा. 

लेकिन राजस्थान का एक मंदिर ऐसा भी है, जिसे लूटने में  मुगल को अपनी नानी याद आ गई थी.

इस मंदिर को लूटने में असफल होने के साथ ही मुगल आक्रांता को मंदिर में माफी मांगकर मंदिर का निर्माण भी करवाना पड़ा था.

हम बात कर रहें हैं अचलेश्वर महादेव मंदिर के पास ही बने अचलगढ़ के कोटेश्वर महादेव मंदिर की.

माना जाता है एक बार गुजरात में पाटन मंदिर को लूट कर मुगल शासक महमूद बेगड़ा अपनी सेना के साथ आबू क्षेत्र के अचलगढ़ पहुंचे.

यहां मुगल ने अचलेश्वर महादेव मंदिर पर हमला कर लूटने का प्रयास किया. 

मंदिर में कोई कीमती जेवरात नहीं मिलने पर महमूद बेगड़ा ने सोने जैसी चमकती नंदी पर हमला कर दिया. 

जैसे ही सेना ने नंदी के बाएं पैर पर हमला किया, नंदी के अंदर से लाखों  मधुमक्खियों ने निकलकर सेना पर हमला कर दिया.

इस हमले के बाद मुगल आक्रांता को मंदिर में आकर भगवान से माफी मांगनी पड़ी.

जिसके बाद माफी स्वरूप यहां मंदिर के पास ही एक कोटेश्वर महादेव मंदिर बनवाया गया.