Apr 13, 2024, 12:29 PM IST

क्या आपने देखा है सींग वाला सांप

Kavita Mishra

दुनियाभर में कई तरह की प्रजाति वाले सांप रहते हैं. जिनमें से कुछ बहुत ही जहरीले होते हैं. 

कुछ सांप तो इतने जहरीले होते हैं कि उनकी कुछ मिलीग्राम बूंदे ही 1000 इंसानों को मौत के घाट उतार सकती हैं.

आपने जमीन, समुद्र और नदी में पाए जाने वाले कई तरह के सांपों के बारे में पढ़ा और सुना होगा. 

अगर अब हम आपसे पूछे कि आपने कभी सींग वाला सांप देखा तो आपका जवाब क्या होगा?

चलिए हम आपको बताते हैं कि सींग वाले सांप कहां पाए जाते हैं और यह कितने खतरनाक होते हैं.

रेगिस्तान में एक विशेष प्रजाति का सांप पाया जाता है. जिसे वाइपर सांप कहां जाता है.

रेगिस्तानी वाइपर सांप के सिर पर दो सींग होते हैं.

यह उत्तरी अफ़्रीका के रेगिस्तान और अरब प्रायद्वीप और लेवंत के कुछ हिस्सों में भी पाया जाता है. 

ये 15 से 18 साल तक जीते हैं और इनकी लंबाई 20 इंच तक हो जाती है. इनका जहर जानवरों के लिए जितना जहरीला होता है, उतना इंसानों के लिए नहीं होता है.