Aug 29, 2024, 11:38 PM IST

इंसान के रहने का कैसे पता लगा लेते हैं भेड़िया

Rahish Khan

यूपी के बहराइच में भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है. एक महिला समेत 8 मासूमों को अभी तक शिकार बना चुके हैं.

पुलिस प्रशासन से लेकर वन विभाग तक 8 से ज्यादा टीमें इन आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने में जुटी हैं.

हालांकि, वन विभाग की टीम ने 4 आदमखोर भेड़ियों को दबोच लिया है, लेकिन 2 अभी भी फरार हैं.

बताया जा रहा है कि भेड़िया घर में घुसकर बच्चों को जबड़े में भरकर ले जाते हैं, फिर उनका शिकार करते हैं.

अब सवाल ये है कि भेड़ियों को कैसे पता चलता है कि इंसान या उसके बच्चे कहां हैं?  

विशेषज्ञों के मुताबिक, भेड़िए की सूंघने की क्षमता बहुत तेज होती है. यह अपने साथियों को कभी अकेला नहीं छोड़ते.

भेड़िया एक दिन में करीब 50 किलोमीटर तक चलने की क्षमता रखते हैं. 

भेड़िया ज्यादातर झुंड में रहते हैं और अपने साथियों को बुलाने के लिए आवाज, बॉडी लैंग्वेज और अपनी गंध छोड़ते हैं.

भेडिया अगर कान और पूंछ सीधी करता है तो समझ जाना चाहिए वह अटैक करने की फिराक में है.

भेड़ियों के दांत और जबड़ा बहुत स्ट्रॉन्ग होता है. जिसके बदौलत है यह भारी से भारी शिकार को दबोच सकते हैं.