Oct 18, 2023, 07:54 AM IST

पहाड़ों पर क्यों और कहां से गिरती है बर्फ

DNA WEB DESK

बर्फबारी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है.

कभी सोचा है कि क्यों पहाड़ों पर ही बर्फ गिरती है.

सूरज की किरणों की वजह से जल स्रोतों का पानी भाप बनकर उड़ता रहता है.

जब पानी भाप बनता है तो इसका वजन वायुमंडल की हवा से हल्का हो जाता है. 

यह आसमान में ऊपर बढ़ता जाता है और ऊपर जाने के बाद ये भाप वहां के तापमान के अनुसार बादल का रूप ले लेती है.

जब पहाड़ों के ऊपर का तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट पर होता है तो यही भाप, बर्फ में बदलने लगती है.

बर्फ में बदलते ही यह ठोस में बदलता है और नीचे गिरने लगता है.

छोटे-छोटे बर्फ कण एक-दूसरे से टकराते रहते हैं और बिखरते रहते हैं.  

यहीं से पहाड़ों पर बर्फबारी होती है.