Oct 31, 2024, 10:22 PM IST
औरंगजेब ने जब आतिशबाजी पर रोक लगाई तो हिंदुओं ने कैसे निकाला था इसका तोड़
Rahish Khan
1667 में मुगल बादशाह औरंगजेब (Aurangzeb) ने त्योहारों पर आतिशबाजी पर पूरी तरह रोक लगा दी थी.
उस दौरान इसका असर दिवाली पर भी पड़ा था. आतिशबाजी पर प्रतिबंध से हिंदुओं को यह त्योहार अधूरा से लगने लगा था.
औरंगजेब का आदेश था कि किसी भी त्योहार पर पटाखों और आतिशबाजी का इस्तेमाल नहीं होगा.
इस प्रतिबंध की कोई समय सीमा भी तय नहीं थी, जिसकी वजह से बहुसंख्यक हिंदुओं में और ज्यादा रोष था.
ऐसे में उन्होंने दिवाली को धूमधाम से मनाने के लिए एक तोड़ निकाला. जिसकी वजह से पूरा घर जगमगा उठे थे.
उन्होंने आतिशबाजी की जगह पर घरों के आगे तेल के दीये जलाना शुरू किया.
इतना ही नहीं रंगीन लैंप से घरों को सजाया. आतिशबाजी करने की बजाय घरों को सजाने पर फोकस किया.
हालांकि, ऐसे नहीं था कि पाबंदी की वजह से पटाखे नहीं फोड़े गए. गुपचुप तरीके से आतिशबाजी भी होती थी.
Next:
Test में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ा स्कोर करने वाले भारतीय कप्तान
Click To More..