Sep 30, 2023, 10:18 PM IST

जानें 1 लीटर डीजल में कितनी दूरी करती है भारतीय ट्रेन

DNA WEB DESK

भारत में हर नागरिक ने अपनी जिंदगी में कभी न कभी रेल की यात्रा जरूर की होगी लेकिन इसके बारे में हम बहुत कम तथ्य जानते हैं.

सुदूर पूर्वोत्तर की यात्रा हो या तटवर्ती दक्षिणी राज्य जाना हो, रेल एक ऐसी सुविधा है जिसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

कभी आपने जानने की कोशिश की है कि जिस ट्रेन में आप अक्सर सफर करते हैं वह एक लीटर डीजल में कितनी दूर चलती है? 

आसान शब्दों में कहें, तो आपको शायद ही पता होगा कि भारतीय रेल का औसत माइलेज कितना होता है?

ट्रेनों की गति के आधार पर डीजल की मात्रा की खपत होती है. इसलिए पैसेंजर और सुपरफास्ट गाड़ियों के किराये में भी अंतर होता है.

पैसेंजर ट्रेनों की गति कम होती है और इन रेलगाड़ियों के लिए प्रति एक किमी. की दूरी तय करने में 6 लीटर डीजल लगता है.

एक्सप्रेस ट्रेन को एक किमी. की दूरी तय करने में 4 से 4.5 लीटर डीजल तक की जरूरत होती है.

एक्सप्रेस ट्रेन के मुकाबले पैसेंजर ट्रेन में ज्यादा डीजल खर्च होता है क्योंकि यह हर स्टेशन पर रुकते हुए चलती है.

आजादी से पहले से लेकर आज तक भारतीय रेल सिर्फ निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए नहीं बल्कि हर आय के लोगों के लिए आवागमन की धुरी है.