Sep 11, 2024, 01:45 PM IST

कितना जानते हैं मायावती को आप, दलितों की देवी के बारे में 5 अनछुए पहलू

Meena Prajapati

राहुल गांधी के 50% आरक्षण वाले बयान पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने पलटवार किया है. 

मायावती ने कहा कि बीजेपी से पहले केंद्र में 10 साल तक कांग्रेस की सरकार रही. इन लोगों ने SC/ST का पदोन्नति में आरक्षण बिल पास नहीं होने दिया. 

आरक्षण का मुद्दा जब भी चर्चा में आता है तब-तब मायावती का नाम आगे आता है. आज जानते हैं दलितों की देवी कही जाने वाली मायावती से जुड़े कुछ अनछुए पहलू.

मायावती का जन्म दिल्ली में 15 जनवरी, 1956 में हुआ.  उनके 6 भाई और 2 बहनें हैं. 

कांशीराम के संपर्क में आने से पहले वे दिल्ली के एक स्कूल में शिक्षिका के रूप में काम करती थीं.

मायावती का पूरा नाम कुमारी मायावती दास है. लोग उन्हें  सम्मानपूर्वक 'बहन जी' कहते हैं. 

उत्तर प्रदेश के बादलपुर की रहने वाली मायावती यूपी की चार बार मुख्यमंत्री बनीं. 

मायावती के नाम पर 'आयरन लेडी कुमारी मायावती' और 'बहनजी : ए पोलिटिकल बायोग्राफी ऑफ मायावती' जैसी पुस्तकें आ चुकी हैं.

मायावती ने दलितों को स्वर्ग न दिया हो लेकिन स्वर जरूर दिया.