Apr 16, 2024, 10:56 PM IST

वंदे भारत ट्रेन से 1 दिन में सरकार की कितनी होती है आमदनी?

Rahish Khan

देश की पहली सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की शुरुआत 15 फरवरी, 2019 को हुई थी.

आज भारत के 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 100 मार्गों पर 102 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अब तक 2 करोड़ से अधिक लोग वंदे भारत ट्रेन में सफर कर चुके हैं.

वित्त वर्ष 2023-24 में वंदे भारत रेलगाड़ियों द्वारा तय की गई दूरी पृथ्वी के 310 चक्कर लगाने के बराबर है.

इस ट्रेन से केंद्र सरकार को कितनी आमदनी हो रही है? इसको लेकर ITR जरिए सवाल पूछा गया है.

मध्य प्रदेश के चंद्रशेखर गौड़ ने रेल मंत्रालय से पूछा कि पिछले 2 साल में वंदे भारत ट्रेनों से कितना राजस्व अर्जित हुआ है? क्या इनके संचालन से कोई लाभ या हानि हुई है?

इसके जवाब में रेल मंत्रालय ने जवाब दिया कि रेलगाड़ियों से आमदनी का अलग रिकॉर्ड नहीं रखता है.

रेलवे ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों की संख्या और संबंधित रेलगाड़ियों द्वारा तय की गई दूरी का रिकॉर्ड रखता है.

लेकिन राजस्व सृजन के संबंध में सबसे महत्वपूर्ण जानकारी नहीं रखता है. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत ट्रेन चलाने में 2 साल में 40 करोड़ का खर्च आया, लेकिन कुल आय लगभग 25 करोड़ रुपये की हुई.