Jun 27, 2024, 05:13 PM IST

74 साल पहले कैसी होती थी राष्ट्रपति की ऑफिशियल कार

Rahish Khan

18वीं लोकसभा का पहले सत्र के शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से हुई. इस दौरान उन्होंने सरकार की कई उपलब्धियों का जिक्र किया.

18वीं लोकसभा का पहले सत्र के शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से हुई. इस दौरान उन्होंने सरकार की कई उपलब्धियों का जिक्र किया.

Mercedes-Benz S600 Pullman Guard बेहद खास कार माना जाती है. ये एक एक्सप्लोसिव रेजिस्टेंट व्हीकल है.

यह लग्जरी कार बड़े से बड़े बम धमाके को झेल सकती है. इसमें 2010-लेवल और VR9-Level की सेफ्टी लगी है.

इस कार का ग्लास इतना मजबूत है कि AK-47 जैसी ऑटोमेटिक रायफल की गोलियां भी इसे नहीं भेद सकती.

कार की पूरी बॉडी मजबूत स्टील से बनी है, जो किसी अभेद किले से कम नहीं है. टायर फटने पर भी कई किलोमीटर चल सकती है.

18वीं लोकसभा का पहले सत्र के शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से हुई. इस दौरान उन्होंने सरकार की कई उपलब्धियों का जिक्र किया.

डॉ. राजेंद्र प्रसाद 26 जनवरी, 1950 को देश के पहले राष्ट्रपति चुने गए तो उन्हें Cadillac Country Convertible दी गई थी.

उनके बाद साल 1992 में राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा को Mercedes-Benz W124 कार दी गई थी, जो बख्तरबंद बुलेट और ग्रेनेट प्रूफ कार थी.

साल 2002 में जब एपीजे अब्दुल कलाम ने 11वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला तो मर्सिडीज बेंज एस-क्लॉस W140 उनकी ऑफिशियल कार होती थी. 

2007 में प्रतिभा देवी सिंह पाटिल देश की 12वीं राष्ट्रपति बनी तो S-Class S 600 Pullman Limousine को ऑफिशियल कार के तौर पर इस्तेमाल किया जाने लगा.