May 4, 2024, 02:40 PM IST

एक वोट पर खर्च होते हैं इतने रुपए

Kavita Mishra

भारत में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग हो रही है. अब तक दो चरण की वोटिंग हो चुकी है जबकि 05 चरणों की वोटिंग अभी बाकी है. 

देश में चुनाव करवाने का काम चुनाव आयोग (Election Commission) को सौंपा जाता है.

इसबार देश भर के 96.8 करोड़ से ज्यादा लोग वोट देने वाले हैं. क्या आप जानते हैं कि एक वोट पर कितने रुपए खर्च होते हैं?

चुनाव आयोग अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को हर रोज के हिसाब से पैसे देता है. जिसमें ट्रांसपोर्ट, रुकने और खाने का खर्च भी इसमें शामिल है.  

1951-52 के चुनावों के दौरान अपने शुरुआती चरण में भारत में चुनाव करवाने में 10.5 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था. 

2019 के लोकसभा चुनावों में लगभग 50,000 करोड़ रुपये लागत आई थी, जो 2014 के चुनावों के दौरान खर्च किए गए 3,870 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा थी.

1951 में प्रति मतदाता कीमत 6 पैसे आती थी. जबकि 2014 में ये बढ़कर 46 रुपये हो गई. 

साल 2019 में ये कॉस्ट बढ़कर 50 करोड़ चली गई. माना जा रहा है कि ये इस साल यह खर्चा डबल हो जाएगा यानी एक एक लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे. 

इस लोकसभा चुनाव में भारत में 96.6 करोड़ मतदाताओं के साथ प्रति मतदाता खर्च लगभग 1,400 रुपये होने का अनुमान है.