Sep 6, 2024, 10:58 PM IST

रेसलर से नेता बनीं विनेश फोगाट की कितनी है इनकम,  जानें 1 महीने में कैसे बदल गई जिंदगी

Meena Prajapati

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की जिंदगी में पिछले एक महीने में काफी उतार-चढ़ाव आए हैं. 

विनेश और बजरंग पूनिया ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप में धरना प्रदर्शन किया था. तब से दोनों लाइमलाइट में दिखने लगे.

विनेश और बजरंग के साथ कई महिला पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था. 

पहले विनेश पेरिस ओलंपिक के फाइनल तक पहुंची फिर 100 ग्राम ज्यादा वजन के चलते फाइनल मुकाबले के दिन अयोग्य घषित कर दी गईं. 

पेरिस ओलंपिक में मेडल से चूकने के बाद विनेश ने संन्यास का ऐलान कर दिया था.  अब विनेश ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है.

विनेश ने 6 सितंबर को कांग्रेस का दामन थामा और इसी दिन 6 अगस्त को उन्होंने पेरिस ओलंपिक का पहला मैच खेला था. एक महीने में वे रेसलर से नेता बन गईं. 

ET Now की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विनेश की नेटवर्थ 36.5 करोड़ रुपये है.  विनेश रेसलिंग के साथ इंडियन रेलवे की नौकरी भी कर रही थीं. 

उन्होंने रेलवे की नौकरी अब छोड़ दी है. यहां वे 1 लाख रुपये महीना कमा रही थीं. विनेश किसी ब्रांड के साथ काम करने के लिए 1 करोड़ रुपये करती हैं. 

अब खबर है कि विनेश फोगाट हरियाणा के जुलाना से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी.