May 21, 2024, 09:41 PM IST

भारत में 1 वोट पर कितने रुपये होता है खर्च, कहां से आता है पैसा?

Rahish Khan

लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरण बीत चुके हैं, अब 2 फेज बाकी हैं. चुनाव आयोग इलेक्शन कई फेज में कराता है, ताकि व्यवस्था बनी रहे.

चुनाव में हर एक वोट की अहमियत होती है. फिर चाहे सत्ता बनाने के लिए हो या फिर उस पर होने वाले खर्च के लिए.

क्या आप जानते हैं कि जिस एक वोट को हम चुनाव में डालने से कतराते हैं, उसको कराने में कितने रुपये का खर्च आता है?

दरअसल, आपके-हमारे वोट पर अलग से कुछ खर्च नहीं होता, लेकिन उसे कराने के लिए EC को अपने कर्मचारियों और अधिकारियों हर रोज पैसा देना पड़ता है.

देश के अलग-अलग हिस्सों में चुनाव होता है. इन जगहों पर जाने के लिए कर्मचारियों के ट्रांसपोर्ट, रुकने और खाने पर खर्च किया जाता है.

सीएमएस की रिपोर्ट के मुताबिक, 2014 के लोकसभा चुनाव में 3870 करोड़ रुपये का खर्च आया था.

वहीं, साल 2019 में यह खर्च बढ़कर 50 हजार करोड़ रुपये पहुंच गया था. माना जा रहा है कि इस बार दोगुना खर्चा होगा.

2024 के लोकसभा चुनाव में 1 लाख करोड़ रुपये के खर्च होने का अनुमान है. इस बार कुल मतदाताओं की संख्या 96.8 करोड़ है.

ऐसे में कुल खर्च को डिवाइड करें तो एक वोटर पर लगभग 1,000 रुपये का खर्च आएगा. लोकसभा चुनाव इस खर्च को उठाने का जिम्मा केंद्र का होता है.