Feb 1, 2024, 09:17 AM IST

कितना पुराना है ज्ञानवापी विवाद, क्या हैं हिंदू पक्ष के दावे

Abhishek Shukla

ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में हिंदू अब पूजा कर सकेंगे.

ज्ञानवापी में रात 2 बजे पूजा हुई, जहां 30 साल से रोक लगी थी.

पुलिस का कहना है कि कोर्ट के आदेश का पालन हुआ है. कोर्ट के आदेश के मुताबिक रास्ते तैयार करने, बैरिकेडिंग हटाने और दूसरे सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.

आइए जानते हैं कितना पुराना ज्ञानवापी विवाद है.

साल 1993 तक लोग व्यास तहखाने में पूजा करते थे, मुलायम सरकार ने इस पर रोक लगा दी थी. 

बाबा विश्वनाथ मंदिर में स्थापित नंदी के ठीक सामने व्यास तहखाना है.

साल 1991 में एक केस दाखिल हुआ था. मांग की गई कि मस्जिद की जमीन मंदिर को सौंपी जाए.

मस्जिद को लेकर सबसे पहला विवाद 1809 में हुआ था.

1936 में भी एक केस दायर हुआ था. साल 1996 में भी एक केस दाखिल हुआ था.

हिंदू पक्ष का दावा है कि ज्ञानवापी बाबा विश्वनाथ की भूमि है, उसे मुस्लिम पक्ष को खाली कर देना चाहिए.

ज्ञानवापी मंदिर का ASI सर्वे हुआ है, जिसमें मूर्तियों के निकलने की बात सामने आई है.