Feb 16, 2024, 08:37 PM IST
शाहजहां ने कैसे बनवाया था लाल किला, देखें यहां
Smita Mugdha
लाल किला आज भारत नहीं बल्कि पूरे विश्व की ऐतिहासिक धरोहरों में शुमार किया जाता है.
क्या आपने कभी सोचा है कि इसके निर्माण के वक्त क्या नजारा होगा?
AI की मदद से अब हम वाकई में उस दौर की स्थिति को देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि लाल किला का निर्माण मजदूरों ने कैसे किया होगा.
लाल किला का निर्माण लाल बलुआ पत्थरों से किया गया था, जिसकी मजबूती अब भी मिसाल है.
अनुमान के मुताबिक, लाल किला के निर्माण में शाहजहां ने उस वक्त 10 लाख से ज्यादा की रकम खर्च की थी.
मुगल सम्राट शाहजहां ने 1638 ईस्वी में शुरू कराया था. 10 साल तक इस भव्य लाल किले का निर्माण काम चला था.
शाहजहां ने दिल्ली में जब राजकाज शुरू किया, तो उसकी इच्छा थी कि यमुना किनारे शानदार किला बनाया जाए.
किले के निर्माण के लिए देश भर से कुशल श्रमिकों को बुलाया गया था.
Next:
कॉन्स्टेबल की दौलत देख आंखें फट जाएंगी, BMW से लेकर घर में आलीशान स्विमिंग पूल तक
Click To More..