Mar 11, 2024, 11:07 AM IST

अंदर से कैसे दिखते हैं सांप, चूहे और चींटी के बिल, देखें तस्वीरें

Nilesh

भारत को सांपों की सबसे ज्यादा प्रजातियों वाला देश माना जाता है

देशभर में अलग-अलग तरह के जहरीले और कम जहरीले सांप पाए जाते हैं

सांप आमतौर पर बांबियों के अंदर रहते हैं या फिर वे बिल में भी छिप जाते हैं

हमने AI की मदद से तस्वीरें बनाईं कि सांप, चींटी और चूहे के बिल अंदर से कैसे दिखते होंगे

चींटियां अपने बिलों के अंदर कई तरह की कोठरियां बना लेती हैं और अलग-अलग रहती हैं

चूहे भी अपने बिलों के अंदर छिपकर रहते हैं और उसी में खाने-पीने की चीजें भी रखते हैं

सांप के बिल काफी बड़े होते हैं जिससे बड़े आकार के सांप भी उसमें रह सकें

आमतौर पर सांप हल्की मिट्टी में अपने बिल बनाते हैं और ऊपर से बांबी बना लेते हैं

चींटियों का बिल डिजाइन के हिसाब से सबसे शानदार और व्यवस्थित होता है