Mar 19, 2024, 08:36 AM IST

दिल्ली में होता रेगिस्तान तो कैसी दिखती राजधानी

Nilesh

बीते कई सालों में दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हर साल बढ़ती जा रही है गर्मी

भीषण गर्मी में चलने वाली लू के साथ धूल भरी आंधियां भी आने लगी हैं

कहा जाता है कि आंधियां आने की वजह हरियाणा और राजस्थान में अरावली की पहाड़ियों की खात्मा है

एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अगर अरावली ऐसे ही कम होती रही तो एक समय दिल्ली रेगिस्तान बन सकता है

हमने AI की मदद से कल्पना की है कि अगर दिल्ली रेगिस्तान बन जाए तो कैसा नजारा होगा

AI ने दिखाया कि दिल्ली में अगर रेगिस्तान बन गया तो हर तरफ रेत ही रेत दिखेगी

रेत में मेट्रो ट्रेन ऐसी दिखेगी जैसे कि राजस्थान के कुछ इलाकों से ट्रेन गुजरती हो

AI ने यह भी दिखाया कि पानी की कमी के चलते दिल्ली के बहुत सारे इलाके वीरान हो जाएंगे

इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रेगिस्तान इतना बढ़ सकता है कि दिल्ली अपना रूप खो दे