May 10, 2024, 12:18 PM IST

महाविनाशक है यह नदी, सभ्यताओं को खत्म करने का लगा ठप्पा

Smita Mugdha

दुनिया की सभी महत्वपूर्ण सभ्यताएं नदियों के किनारे ही बसी थीं और इसलिए नदियों को जीवनदायिनी कहते हैं. 

दुनिया में कुछ ऐसी नदियां भी हैं, जो अपने साथ भारी तबाही लेकर आईं. 

चीन की ह्वांग हो नदी भी ऐसी ही एक नदी है जिसे सभ्यताओं का शोक माना जाता है. 

ह्वांग हो नदी को 'चीन का शोक' भी कहा जाता था, क्योंकि यह नदी अपने साथ भारी तबाही लेकर आती है. 

ह्वांग हो नदी बाढ़ के बाद यह अक्सर अपना रास्ता बदल लेती थी, जिसकी वजह से कई गांव बह जाते थे. 

बार-बार नदी के रास्ता बदलने की वजह से इससे फसलों और सिंचाई के लिए खोदी गई नहरों को भारी नुकसान हुआ था.

इसने मानव जीवन को भी बड़े पैमाने पर प्रभावित किया और चीन के लिए सदियों से संकट पैदा करती रही है. 

आधुनिक तकनीक की बदौलत चीन ने अब इस नदी के बेकाबू होने की क्षमता को काफी हद तक कम कर लिया है. 

अब इस नदी के पानी को नियंत्रित कर उससे बिजली उत्पादन का काम किया जा रहा है.