Nov 6, 2024, 04:02 PM IST
इस मुस्लिम परिवार के घर में 4 IAS-IPS
Rahish Khan
यूपीएससी परीक्षा पास करके हर किसी का अफसर बनने का सपना होता है, लेकिन कामयाबी सभी को नहीं मिलती.
लेकिन राजस्थान में एक ऐसा मुस्लिम परिवार रहता है. जिनके घर में 3 IAS, एक IPS और 5 RAS अधिकारी हैं.
हम बात कर रहे हैं आईएएस फराह हुसैन (IAS Farah Hussain) की, जो झंझुनू जिले की रहने वाली हैं.
फराह हुसैन ने 2016 में देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC पास की और 267वीं रैंक हासिल की थी.
तब फराह की उम्र मात्र 26 साल थी. उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर लिया था.
IAS फराह हुसैन का परिवार ज्यादातर राजस्थान के झुंझुनू, चूरू, नागौर और बीकानेर जिले में रहता है.
फराह के पिता अशफाक हुसैन भी IAS अफसर थे. उनकी भर्ती राजस्थान प्रशासनिक सेवा हुई थी, इसके बाद साल 2016 में IAS के रूप में प्रमोशन मिला था.
उनके चाचा जाकिर खान आईएएस और दूसरे चाचा लियाकत खान IPS अधिकारी थे. चचेरे भाई RAS में हैं.
आईएएस फराह हुसैन परिवार के 14 लोग भारतीय सेना समेत अन्य सेवाओं में शीर्ष पदों पर तैनात हैं
Next:
IND vs SA T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
Click To More..