Aug 30, 2024, 06:57 PM IST

Kandahar Hijack के दौरान कितने दिन तक यात्री प्लेन में रहे थे बंधक

Rahish Khan

मशहूर फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज IC 814: The Kandahar Hijack रिलीज हो गई है.

इस सीरीज के आते ही लगभग 25 साल पुराना वो खौफनाक मंजर चर्चा में आ गया है, जिसने सबकी सांसें अटका दी थी.

दरअसल, इस वेब सीरीज कहानी 24 दिसंबर 1999 को काठमांडू से हाईजैक किए गए भारतीय प्लेन आईसी 814 की है.

फ्लाइट संख्‍या IC-814 नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी.

जिसमें यात्री बनकर कुछ आतंकवादी भी सवार हुए थे. जो बंदूक की नोंक पर प्लेन को हाईजैक करके अफगानिस्तान के कंधार ले गए.

इस फ्लाइट में 176 यात्री और 15 क्रू मेंबर्स सवार थे. IC 814 के पायलट कैप्टन देवी शरण और चीफ फ्लाइट अटेंडेंट अनिल शर्मा थे.

आतंकियों ने विमान को हाईजैक करने के बाद ईंधन भरने के लिए दुबई एयरपोर्ट पर रोका था, जहां 28 यात्रियों को उतारा गया.

इसके बाद कंधार ले जाया गया और भारत के जेलों में बंद 36 से ज्यादा आतंकियों को छोड़ने की मांग की. इनमें मसूर अजहर भी शामिल था.

कंधार में 8 दिन तक विमान में बैठे यात्रियों को बंधक बनाकर रखा गया. आखिरकार 31 दिसंबर 1999 की रात को रिहा कर दिया गया.