Sep 1, 2023, 08:27 PM IST
12000 का कमरा, 4500 की प्लेट, पढ़ें INDIA गठबंधन की मीटिंग का खर्चा
DNA WEB DESK
INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई के आलीशान ग्रांड हयात होटल में हुई है.
5 स्टार होटल में बैठक को लेकर बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा है कि करोड़ों का बजट कहां से आया.
आइए जानते हैं मुंबई के सबसे महंगे इलाके बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में होटल ग्रांड हयात रीजेंसी में रुकने और खाने का खर्चा कितना है.
सोनिया-राहुल समेत कुल 80 नेताओं को ठहराने के लिए 65 कमरे बुक किए गए हैं.
ग्रांड हयात के एक कमरे में ठहरने का न्यूनतम खर्च 12,000 रुपये है. कहा जा रहा है कि कुछ नेताओं को सुईट दिया गया है.
खाने की बात करें तो एक प्लेट की औसतन लागत 4500 रुपये है और वेज-नॉनवेज के साथ मराठी व्यंजन भी खास तौर पर मेन्यू में रखे गए हैं.
होटल में 6 रेस्टोरेंट और कैफे के अलावा स्वीमिंग पूल, प्ले एरिया, जिम और स्पा जैसी सुविधाएं हैं.
शिवसेना के मुखपत्र सामना में संजय राउत ने लिखा कि इंतजामों की खास तौर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने तारीफ की है.
डीएमके, टीएमसी समेत विपक्षी दलों के कुल 80 नेता इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए मुंबई पहुंचे हैं.
Next:
अंबानी परिवार की नंद और भाभी का कभी नहीं देखा होगा ऐसा लुक
Click To More..