Aug 4, 2024, 08:44 PM IST

भारत के इस रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए लगता है वीजा

Sumit Tiwari

भारत के रेल नेटवर्क में करीब सात हजार से अधिक स्टेशन हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन कौन सा है. 

इस स्टेशन के प्लेटफॉर्म जाने के लिए वीजा की जरूरत पड़ती है. 

इस स्टेशन को भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन भी कहते है. इसे पाकिस्तान के लाहौर का गेटवे कहा जाता है.

पाकिस्तान सीमा से सटे इस रेलवे स्टेशन से साल में सिर्फ दो बार ट्रेनें चलती हैं. 

ये स्टेशन पंजाब के फिरोजपुर जिले में पड़ता है. इस स्टेशन के बाद पाकिस्तान की सीमा शुरू हो जाती है. 

इस स्टेशन का नाम हुसैनीवाला रेलवेस्टेशन है. यहां पर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की समाधि भी बनाई गई हैं.

पहले यहां से लहौर तक ट्रेन जाती थी लेकिन फिर तनाव के बीच इस रेल लाइन को तोड़ दिया गया. 

अब पाकिस्तान सीमा और भारत के बीच पड़ने वाला अटारी श्याम सिंह रेलवे स्टेशन है.

इस स्टेशन पर जाने के लिए आपको वीजा की जरूरत पड़ती है.